बिल्हा : दो मासूम बालिकाएं लापता, अपहरण का केस दर्ज

छत्तीसगढ़ : बिल्हा के वार्ड नंबर नौ में रहने वाली दो नाबालिग बालिकाएं अचानक गायब हो गईं। दोनों की उम्र 9 और 11 साल बताई जा रही है। दोनों गुरुवार को अपने भाई को स्कूल छोड़ने गई थीं, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटीं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिल्हा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 9 साल की बेटी चौथी कक्षा तक पढ़ने के बाद स्कूल छोड़ चुकी है। गुरुवार को वह अपने रिश्ते के भाई के 6 साल के बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी। उसके साथ बालक की 11 साल की बड़ी बहन भी थी। दोनों ने बच्चे को स्कूल छोड़ा, लेकिन घर वापस नहीं लौटीं। जब परिजन खेत से घर लौटे तो बच्चियों को नहीं पाया। मोहल्ले में पूछताछ करने के बाद भी जानकारी नहीं मिली। शाम तक दोनों का पता नहीं चलने पर बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर दोनों बालिकाओं की फोटो आसपास के थानों में भेजीं और जीआरपी से भी सहयोग मांगा है। इसके अलावा बिल्हा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक ही परिवार की दो बालिकाओं के गायब होने से मोहल्ले में दहशत है। परिजन अनहोनी की आशंका से बुरी तरह परेशान हैं। मोहल्ले के लोग भी आसपास के गांवों में खोजबीन कर रहे हैं। बारिश के कारण तालाब और आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी की जा रही है।
डीएसपी बिलासपुर का कहना है कि “दोनों बालिकाओं के गायब होने की शिकायत मिली है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम तलाश में जुटी है।”