बड़ी खबर : इंडिगो विमान से पक्षी टकराया, रांची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

रांची एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। पटना से रांची की इंडिगो की फ्लाइट के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसका संतुलन बिगड़ गया। फिर आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस फ्लाइट में क्रू टीम मेंबर्स समेत कुल 175 यात्री सवार थे। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर.आर मौर्य ने बताया कि यह घटना दोपहर सवा एक बजे हुई. विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 समुद्री मील की दूरी और 3 से 4 हजा फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक गिद्ध से टकरा गया. इसके बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत आपात लैंडिंग की.
विमान एयरबस 320 है, जो पटना से रांची आ रहा था और बाद में कोलकाता जाने वाला था. अधिकारी ने बताया कि गिद्ध से टकराने के कारण विमान को नुकसान पहुंचा है. विमान की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम पहुंची है जो नुकसान का आकलन कर रही है. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई. हालांकि इंडिगो की तरफर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.