भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है. मध्य प्रदेश से, बीजेपी ने राज्य की पांच रिक्तियों के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरुगन के अलावा तीन और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
