छत्तीसगढ़ : दुर्ग नगर निगम में मेयर और पार्षद के लिए वोटों की गिनती जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी अलका बाघमार 16,500 वोटों से आगे हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन नगर पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है। यहां पाटन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है। अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी की जीत हुई है। नगर निगम चुनाव में बीजेपी शानदार जीत की ओर आगे बढ़ रही है। अंबिकापुर, चिरमिरी के बाद अब जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी की जीत हो गई है। इधर संभाग के नारायणपुर में 25 वर्षों बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हुआ है।
