बिहार के बाद बीजेपी का मिशन बंगाल.. नितिन नबीन बोले- बंगाल से केरल तक लहराएगा भगवा

बिहार में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब पश्चिम बंगाल को अगला बड़ा सियासी लक्ष्य बना लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पटना दौरे के दौरान ऐलान किया कि पार्टी बंगाल से लेकर केरल तक भगवा लहराने की तैयारी में है. उन्होंने पार्टी की बैठक में बिहार बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ‘मिशन बंगाल’ के लिए जुट जाने का संदेश दिया. पटना में आयोजित पार्टी में नितिन नबीन ने कहा कि बिहार की जीत ने देश के अन्य राज्यों में बीजेपी के संगठनकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी के पास चुनाव लड़ने और जीतने का अनुभव है, जिसका इस्तेमाल अब पश्चिम बंगाल में किया जाएगा. नितिन नबीन ने साफ कहा कि मिशन बंगाल को पूरा करने की जिम्मेदारी बिहार बीजेपी की टीम को दी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक नितिन नबीन ने पार्टी नेताओं से कहा कि बिहार के नेता और कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल चुनाव में जुटेंगे. पार्टी का मानना है कि बिहार में मिली सफलता का मॉडल बंगाल में भी लागू किया जा सकता है. पटना दौरे के दौरान नितिन नबीन शुक्रवार देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पटना स्थित कार्यालय भी पहुंचे. वहां उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की.

नितिन नबीन के मिशन बंगाल वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, बिहार की बड़ी जीत को हम बंगाल में जीत के साथ और बड़ा बनाएंगे. जो टास्क पार्टी नेतृत्व ने दिया है, उसे बीजेपी के संगठनकर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे. ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *