भाजपा सांसद बोले- ये भोपाल मुसलमानों का नहीं, सम्राट अशोक का, PCC चीफ ने कहा-सांसद की बुद्धि पर तरस

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि ये भोपाल मुसलमानों का भोपाल नहीं है। ये भोपाल सम्राट अशोक का है। प्रतिहार वंश, चंद्रगुप्त मौर्य, राजा भोज परमार वंश का भोपाल है। यह भोपाल रानी कमलापति का है। आएं और हम सब लोग मिलकर सनातन संस्कृति की रक्षा करते रहें। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। उन्होने कहा है कि आलोक शर्मा की बुद्धि पर मुझे तरस आता है। ये भोपाल मध्यप्रदेश का है, देश का है। एक-एक नागरिक का है, ये सांसद बने हैं या केवल बयानबाज बने हैं। यह कहना कि ये इसका नहीं, वो उसका नहीं हैं। तब ही तो हम कहते हैं कि आप संविधान विरोधी हो, अंबेडकर विरोधी, दलित विरोधी और देश विरोधी हो। सांसद आलोक भोपाल के करोंद में एक मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने आयोजित किया था। मंच से लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ये बात कही। कार्यक्रम में आलोक शर्मा ने शारिक मछली से लेकर प्यारे मियां तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इधर मंत्री विश्वास सारंग ने आलोक शर्मा के बयान का समर्थन किया है। विश्वास सारंग ने कहा कि हम कब से कहते आ रहे हैं कि नवाबों और मुगलों ने भोपाल पर कब्जा किया था। मुगलों और नवाबों का यहां पर कोई हक नहीं रहा। यह शहर नवाबों का नहीं बल्कि राजा भोज और रानी कमलापति का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *