दिल्ली चुनाव : भारतीय् जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है.आज मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया. अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए कहा कि हम इनकी तरह बहाने नहीं करेंगे. केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे. उन्होंने कोविड काल में शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने, अपने घर का निर्माण कर शीश महल घोटाला करने का आरोप लगाया और सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए. अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का वादा करते हुए हम सत्ता में आए तो घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जो दिल्ली कभी घाटे में नहीं रहा, वह पहली बार राजस्व घाटे में होगा और ऐसा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और आतिशी के कारण होगा. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में आईटीआई से मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज तक, केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कार्य गिनाए और कहा कि हमने साइंस और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है. दुनिया में हमारा देश कहीं नहीं था, अब तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री @ianuragthakur दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र भाग-2 को जारी कर रहे हैं। @Virend_Sachdeva#भाजपा_के_संकल्पhttps://t.co/1z0m1aFGxJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र भाग-2#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/Dsty8Uh3AQ
— Adesh Gupta (Modi Ka Parivar) (@adeshguptabjp) January 21, 2025
उन्होंने दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया और कहा कि यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी के लिए हमने अलग-अलग राज्यों में योजनाएं चलाई हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेंगे. परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक हमारी सरकार करेगी. उन्होंने अनुसूचित जाति का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में इस सरकार ने केवल पांच एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी है अनुराग ठाकुर ने केंद्र की ओर से चलाई जा रहीं एससी कल्याण योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हम दिल्ली में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर योजना शुरू कर एक हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देंगे. हम दिल्ली के युवाओं के सपनों को साकार करेंगे. उन्होंने ऑटो वालों के लिए कोई कल्याणकारी योजना लागू नहीं करने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया और ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करने, 10 लाख तक का जीवन बीमा, पांच लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर देने का वादा किया. अनुराग ठाकुर ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया और इंश्योरेंस कराने पर उसमें भी रियायत देने का वादा किया. उन्होंने घरों में काम करने वालों को मान्यता देने, इनके लिए कल्याण बोर्ड बनाने और 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया. अनुराग ठाकुर ने छह महीने पेड़ मैटरनिटी लीव करने का भी वादा किया और कहा कि आम आदमी पार्टी इसमें विफल रही है. अनुराग ठाकुर ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली में करीब 1 लाख 90 हजार दुकानदारों को इसका लाभ मिला. दिल्ली में बीजेपी सरकार बनी तो लगभग चार लाख दुकानदारों को इसका लाभ मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्किल्ड मैन पावर वाला देश हम भारत को बनाना चाहते हैं. दिल्ली में भी हम स्किलिंग का प्रोग्राम आगे बढ़ाएंगे.