छत्तीसगढ़ : रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34 हजार वोटों से हराया है। वहीं 33 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है। 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है। वहीं एक वार्ड में बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है और 2 सीट निर्दलीय को मिली है। चुनाव जीतने के बाद भी जीववर्धन लोगों को अपनी दुकान में चाय पिला रहे हैं। उन्होंने जीत की खुशी को लेकर वोटर्स को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी चाय वाला था, अब भी चाय वाला रहकर लोगों के बीच में हमेशा रहूंगा। दुकान में रहकर ही लोगों की समस्याओं को सुनूंगा और उसका समाधान करूंगा। रायगढ़ में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दूंगा।
रायगढ़ में भाजपा ने एक साधारण और जमीनी नेता को टिकट दिया था, जिससे जनता के बीच उनका प्रभाव और बढ़ा। यह कदम भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के प्रचार के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव मजबूत हुआ। बीजेपे ने यहां से जीववर्धन सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। वह मौजूदा समय में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं। 2004 से 05 तक भाजयुमो के नगर मंत्री रहे। 2010 में एल्डरमैन रह चुके हैं। बीजेपी के एक्टिव मेंबर हैं।