यूपी में श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू में पलटी,मची चीख-पुकार..रस्सी से बांधकर निकाला
यूपी में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ी है। देवरिया में सरयू नदी में 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। महिलाएं चिल्लाने लगी। घाट पर अफरा-तफरी मच गई। अधिक लोगों के सवार हो जाने से असंतुलित होकर पलट गई। इस दौरान लोगों में चीख पुकार मची रही। लोगों ने बताया कि थानाघाट के सामने चार धारा बह रही है। एक धारा की तरफ नाव में सभी लोग सवार हो गए। अभी नाव करीब 50 मीटर दूर गई थी कि असंतुलित होकर पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि घटना स्थल पर नदी का पानी लगभग चार फीट गहरा था, जिसके कारण किसी की जान नहीं गई। नाव पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची बरहज पुलिस ने भी राहत कार्य में मदद की। लोगों की सक्रियता से बड़ी दुर्घटना टल गई। नाव में सवार श्रद्धालुओं के कपड़े, मोबाइल, पैसे और पूजन सामग्री सहित कई सामान पानी में डूब गए। हादसे के बाद श्रद्धालु चीख पुकार मची रही। लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताई।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र स्थित घाट पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे. यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु नाव से नदी पार कर दूसरे… pic.twitter.com/hrMFDvj8N4
— NDTV India (@ndtvindia) November 5, 2025
लोगों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा जैसे अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए सरयू तट पर आते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।
