नोएडा सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
नोएडा
🟥सेक्टर 18 के बहुमंजिला इमारत में लगी आग
🟥आग बुझाने के लिए कई दमकल मौके पर
🟥20 लोगों को इमारत से निकाला गया #UP | #Noida | #IndiaNewsUP pic.twitter.com/G49lOO6w11
— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) September 7, 2022