breaking : गुजरातः वलसाड से सूरत जा रही हमसफर ट्रेन में लगी आग

राष्ट्रीय

वलसाड से सूरत जा रही ट्रेन में भीषण आग हमसफर ट्रेन में अचानक आग लग गई. ट्रेन के जनरेटर डिब्बे में आग लगने की घटना वलसाड के छिपवाड के पास की है. ट्रेन में आग लगने के कारणों की अभी भी जांच चल रही है यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.