ब्रेकिंग : टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर-रिजवान के आगे न्यूजीलैंड ने किया सरेंडर

खेल

पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया. पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की. इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही. पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीेलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.

बाबर-रिजवान के कमाल से जीत गया पाकिस्तान

सिडनी में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया, जब न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब ऐसा लगा कि यहां पिच काफी हरकत कर रही है और बल्लेबाजी मुश्किल है. लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी ने ऐसी क्लास चलाई कि हर कोई हैरान हो गया. दोनों ही बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फेल नज़र आए थे, लेकिन जहां टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने कमाल किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में 105 रनों की साझेदारी की.

बाबर आजम ने इस मैच में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली. आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.