ब्रेकिंग : बृजभूषण के खिलाफ Assualt, Stalking के गंभीर आरोप, नाबालिग पहलवान से संपर्क करेगी पुलिस

राष्ट्रीय

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद पॉक्सो एक्ट समेत दो मामलों में केस दर्ज हो गया है. केस दर्ज होने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा- मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मुझे किसी भी तरह से कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे जहां भी जांच एजेंसी बुलाएगी, मैं जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि लगातार कई महीने से मुझ पर आरोप लग रहे हैं. मुझे और मेरे परिवार कष्ट में है. मैं चाहता हूं कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच हो. इन लोगों के बयान लगातार बदलते रहते हैं.

बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करने जैसी धाराओं में केस

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. इपमें रेप की धाराओं को नहीं जोड़ा गया है. पहलवानों को एक एफआईआर की कॉपी भी उपलब्ध करा दी गई है. इसमें पॉक्सो के तहत जो एफआईआर की गई है, उसकी कॉपी नाबालिग शिकायतकर्ता के परिवार को दी जाएगी. छह पहलवानों की ओर से जो केस दर्ज किया गया है, उसमें धारा 345 (स्त्री की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या बल प्रयोग करना), धारा 345(ए) (यौन उत्पीड़न), धारा 354 (डी) (पीछा करना) और धारा 34 (सामान्य आशय को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत केस दर्ज किया गया है.

पहलवानों को दी जाएगी सुरक्षा: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों को सुरक्षा दे जाएगी. दिल्ली पुलिस जल्द ही नाबालिग शिकायतकर्ता से संपर्क करेगी, उसके नाबालिग के बयान दर्ज करेगी. नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत की है. बृजभूषण पर 2012 से 2022 तक अलग-अलग जगहों पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.