उत्तर प्रदेश : महराजगंज जिले के सिसवा बाजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर पूरे कस्बे में घूम रही है. उसके आगे पीछे लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. जब से यह वीडियो सामने आया है लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है देश के अलग-अलग हिस्सों में शादियों के समय अलग-अलग रस्म निभाई जाती हैं. ऐसी ही एक रस्म होती है बिंदौरी. यह राजस्थान में काफी ज्यादा प्रचलित है. इस रस्म में दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है और उसे शहर में घुमाया जाता है. महाराजगंज जिले के सिसवा में भी एक शादी में बिंदौरी की रस्म निभाई गई जो अपनी खास वजह से चर्चा में आ गई है.
महराजगंज
⏩शादी से पहले घोड़ी पर बैठाकर बेटी को घुमाया
⏩बैंड बाजा, डीजे के साथ नाचते-गाते खुशी में दिखा परिवार
⏩वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल#up #hindikhabar #maharajganj pic.twitter.com/xJ81i0kJoc
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) December 7, 2024