भारत की बढ़ी साख…. सबसे बड़ा ट्रेड मिशन लेकर भारत पहुंचे ब्रिटिश PM स्टार्मर, मुंबई में हुआ भव्य स्वागत

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर आज बुधवार को मुंबई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गयापीएम स्टार्मर गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम कीर स्टारमर ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख सीईओ, प्रमुख उद्यमियों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और सांस्कृतिक संस्थानों के अधिकारियों के साथ भारत पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेता व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं के साथ भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर चर्चा करेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर हो रही है, जहां दोनों भारत-ब्रिटिश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जो जुलाई में हस्ताक्षरित भारत-ब्रिटिश मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के साथ निर्धारित ‘विजन 2035’ के तहत 10-वर्षीय रोडमैप पर आधारित है। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इसके साथ व्यापार तेज़ और सस्ता होगा। उन्होंने कहा, “अवसर बेजोड़ हैं।” “हमने जुलाई में भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया था। यह किसी भी देश द्वारा किया गया सबसे सुरक्षित समझौता है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। यह सिर्फ़ एक कागज का टुकड़ा नहीं है; यह विकास का एक लॉन्चपैड है।”

अपनी भारत यात्रा शुरू करने से पहले, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने किसी भी वीजा समझौते की संभावना से इनकार करते हुए कहा, “यह योजना का हिस्सा नहीं है। यह यात्रा उस मुक्त व्यापार समझौते का लाभ उठाने के लिए है जिस पर हम पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं।” उन्होंने कहा कि इस समझौते से व्यवसायों को फ़ायदा हो रहा है; वीज़ा कोई मुद्दा नहीं है। ब्रिटेन की आव्रजन नीतियाँ सख़्त बनी रहेंगी।

इससे पहले, प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा, “मैं इस हफ़्ते मुंबई में हमारे 125 सबसे बड़े घरेलू नामों के साथ ब्रिटिश व्यापार जगत का झंडा बुलंद करूंगा। उनके लिए, भारत में विकास का मतलब है घर पर ब्रिटिश लोगों के लिए ज्यादा विकल्प, अवसर और रोजगार।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *