हापुड़ में दो पक्षों में मारपीट, जमकर पथराव, छत पर खड़े होने को लेकर हुआ था विवाद, तीन गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश : हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने आज सोमवार को बताया कि यह विवाद अकरम के भतीजे शादाब के छत पर खड़े होने को लेकर शुरू हुआ। पड़ोस में रहने वाले माजिद ने शादाब के छत पर खड़े होने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। यह मामूली कहासुनी जल्द ही बड़े विवाद में बदल गई और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंधित हैं और एक ही गांव में रहते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके से माजिद, शादाब और शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
हापुड़ : मामूली कहासुनी के बाद 2 पक्षों में पथराव
➡दबंगों ने किया जमकर पथराव
➡दबंगों ने खुलेआम घर पर किया पथराव
➡वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
➡पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
➡सिम्भावली थाना क्षेत्र का मामला#Hapur #Violence #UttarPradesh @hapurpolice pic.twitter.com/A0pVwxqTHC— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 3, 2025
