’10 हजार ले लो… पर NDA को वोट मत दो’, सोनबरसा में प्रियंका गांधी का NDA पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार 4 नवंबर की शाम पांच बजे थम जाएगा. विपक्षी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज चुनाव प्रचार के मैदान में उतर रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा लखीसराय और रोसेरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी तीन रैलियां कर महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. अखिलेश की पूर्वी चंपारण, सीवान और कैमूर में रैलियां होनी हैं.

आज सोमवार को उन्होंने बिहार के सोनबरसा में एक चुनावी सभा की, जिसमें प्रियंका गांधी ने NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बेरोजगारी और पलायन पर नीतीश-मोदी गठबंधन को घेरा. प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार लोग कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक काम करने जाते हैं. वह बस त्योहारों पर ही अपने परिवारों से मिलते हैं. प्रियंका ने कहा कि बिहार में काम नहीं है, खेती में कमाई नहीं बची, खेती से किसान कुछ नहीं कमा सकते हैं. सब चीजें महंगी हो गई हैं. प्रियंका ने सवाल किया कि न सुरक्षा है, न रोजगार है, तो इन्होंने 20 सालों में क्या किया है?.. प्रियंका ने कहा कि इन्होंने छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं किया और नोटबंदी कर उनकी कमर और तोड़ दी.

प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे हैं. युवा परीक्षा दे देकर थक गए हैं. ये सरकार पेपर करा लेती है, लेकिन न्युक्तियां नहीं होती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई, तो हम परीक्षा कलेंडर जारी करेंगे. जिसमें सब लिखा होगा कि पेपर कब होगा, रिजल्ट कब आएगा और जॉब कब मिलेगी. अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ हम एक्शन लेंगे.

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि मोदी जी अपने दोस्तों को एक-एक रुपये में बिहार की जमीन दे रहे हैं. जब कोई आम इंसान जमीन लेता है, तो उसको लोन कराना पड़ता है, कई इंतजाम करने पड़ते हैं. लेकिन अदानी-अंबानी को जमीनी आसानी से मिल जाती हैं. उन्होंने कहा कि अमीरों के लोन माफ हो रहे हैं, लेकिन किसानों के आम जनता के लिए कोई सुविधा नहीं है.

प्रियंका गांधी ने महिलाओं को दिए 10 हजार रुपये और बांटे जा रहे पैसे पर कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले 10 हजार रुपये दिए हैं, आप को जो दिया जाए लें लीजिए, लेकिन अपने बच्चों का याद रखे. वोट उनके बेहतर भविष्य के लिए करें, अच्छे बिहार के लिए करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *