फिरौती के लिए अगवा भाइयों की दिल्ली में हत्या

राष्ट्रीय

नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्‍ली में सनसनीखेज हत्‍याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिरौती के लिए राजस्‍थान से अपराधियों ने 3 भाइयों को अगवा किया था. उनमें से 2 की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी गई, जबकि एक भाई सुरक्ष‍ित है. दिल्‍ली पुलिस ने राजस्‍थान पुलिस के साथ मिलकर दोनों बच्‍चों की लाश बरामद कर ली है. सुरक्षित बच्‍चे को बाल गृह में रखा गया है. एक साथ दो बच्‍चों की लाश मिलने से पुलिस भी सकते में आ गई थी. छानबीन के बाद पूरे मामले के बारे में जानकारी मिली.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान से 3 बच्चों को किडनैप कर उनके परिवार से फिरौती की मांग की गई थी. इस बाबत बच्‍चों के परिजनों को फोन भी किया गया था. इस दौरान अगवा बच्चों को दिल्ली लाया गया और उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने कुतुब मीनार के पास स्थित जंगल से दो बच्चों की लाश बरामद की है. तीसरा बच्चा लाजपत नगर के बाल गृह में सकुशल है.

डीसीपी (साउथ दिल्‍ली) चंदन चौधरी ने बताया कि बच्चों को अगवा करने के मामले में राजस्थान के भिवाड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. गुशन सिंह नाम के शख्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया था कि उनके 3 बेटे अमन, विपिन और शिवा 15 अक्टूबर से लापता थे. राजस्थान पुलिस ने छानबीन शुरू की थी. इसी दौरान बच्चों के परिवारवालों के पास फिरौती की कॉल आ गई. पुलिस ने छानबीन के बाद एक शख्स को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जंगल में हत्या करके बच्चों की लाश को फेंक दिया है.

आरोपी की निशानदेही पर राजस्थान से क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली पहुंची और यहां लोकल पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया. यहां पर दो बच्चों की बॉडी बरामद की गई. इसी बीच 16 अक्टूबर को 6 साल का बच्चा पुलिस को मिला था, वह सिर्फ अपना और अपने पिता का नाम बोल पा रहा था. छानबीन में पता चला कि वह राजस्थान से लापता तीसरा बच्चा शिवा है.