BSF और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आ रहे विस्फोटक को पकड़ा

राष्ट्रीय

BSF और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आ रहे विस्फोटक को पकड़ा है. बुधवार को सीमा पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से बिल्कुल तैयार आईईडी पंजाब में भेजी गई थी. यह एक दम तैयार आईईडी थी, जिसे कहीं भी धमाके के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. सुरक्षाबलों ने इसे 16 अक्टूबर को पकड़ा था. ड्रोन में विस्फोटक के साथ एक लेटर भी था. लेटर में विस्फोटक को आरडीएक्स बताया गया है. लेटर में जानकारी लिखी है कि कैसे इस विस्फोटक से धमाका किया जा सकता है. बरामद विस्फोटक को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिस से साफ होगा कि ये आरडीएक्स है या नहीं.

बरामद विस्फोटक जिसके आरडीएक्स होने का दावा किया गया है, उसका वजन लगभग 1 किलो 800 ग्राम है. भारत को आरडीएक्स से दहलाने की बड़ी साजिश को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया है फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते गांव बहादुर से 1 किलो 800 ग्राम आरडीएक्स पकड़ी गई. पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए पहली बार आरडीएक्स भारत में भेजी है. बम के साथ एक कागज पर बम को चलाने की सारी जानकारी भी दी गई है.

पाकिस्तान भारत खिलाफ बड़ी साजिश रचने की फिराक में है. ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान भारत में ड्रोन के जरिए बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहा है और यही कारण है कि ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों के बाद अब आरडीएक्स भेज जा रहा है.
इस बात का खुलासा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अबोहर सेक्टर से बरामद आईईडी बम से हुआ है जो पूरी तरह तैयार बम था, जिसे कहीं भी लगाया जा सकता है. आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी बरामद हुए हैं.