BSP कर्मचारी को 3 लाख देकर 10 लाख वसूले, 10 लोगों ने घेरकर रिटायरमेंट का पैसा भी ले लिया…

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के एक कर्मचारी से सूदखोरों ने 3 लाख रुपए उधार लेकर 10 लाख वसूले। मामले में आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि फरवरी 2025 में उन्हें पैसों की जरूरत पड़ीउन्होंने शहर के प्रदीप नायक से पैसे मांगे, जो ब्याज में पैसा उपलब्ध कराता था। प्रदीप ने एम. कृष्णा रेड्डी उर्फ सोनू और जयदीप सिंह के माध्यम से 3 लाख रुपए उधार दिलवाए। इसके बदले कर्मचारी से पांच ब्लैंक चेक और दो एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए। चार महीने बाद जून 2025 में ब्याज सहित पूरा पैसा चुका दिया गया। बावजूद इसके आरोपी जयदीप सिंह लगातार कहता रहा कि अभी ब्याज बाकी है और चेक व एग्रीमेंट वापस करने से मना कर दिया। इसके कारण पीड़ित पर लगातार दबाव और धमकी का सिलसिला शुरू हो गया।

पीड़ित कर्मचारी 30 नवंबर 2025 को BSP से रिटायर हुए थे। 3 दिसंबर को वे अपनी पत्नी के साथ रिटायरमेंट रकम बैंक से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने गए। उसी दौरान आरोपी जयदीप सिंह, कृष्णा रेड्डी, प्रदीप नायक और उनके 8-10 साथी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए 9 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से और 1 लाख रुपए नगद अपने परिचित के खाते में जमा करवा लिए। पीड़ित ने भट्ठी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके से अलग-अलग बैंक के ब्लैंक चेक, एग्रीमेंट दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए।

पुलिस कार्रवाई और जांच

भट्ठी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हैं:

ओमप्रकाश (57 वर्ष), सेक्टर-7

प्रदीप नायक (38 वर्ष), सेक्टर-1

एम. कृष्णा रेड्डी (28 वर्ष), तालपुरी

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह खुलासा हो सकता है कि गैंग ने अन्य लोगों से भी पैसे वसूले हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले न केवल वित्तीय अपराध हैं, बल्कि पीड़ित और उनके परिवार को मानसिक और शारीरिक खतरे में डालते हैं। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *