लाखों खर्च कर मनाया भैंसे का जन्मदिन.. नोटों का हार पहनाया, केक काटा, डीजे पर नाचे ग्रामीण
उत्तर प्रदेश :अमरोहा में एक ग्रामीण ने अपने भैंसे का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाकर सबको चौंका दिया है. बछरायूं थाना क्षेत्र के सुनगढ़ गांव में, इस अनोखे ‘दानवीर’ ग्रामीण ने लाखों रुपये खर्च करके सैकड़ों ग्रामीणों को भोज कराया, केक काटा और डीजे पर खूब डांस किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमरोहा के सुनगढ़ गांव में ग्रामीण ने अपने भैंसे को खूब सजाया और जन्मदिन मनाने की घोषणा की, जिसके बाद ग्रामीणों का तांता लग गया। भैंस मालिक और ग्रामीणों ने भैंसे के गले में नोटों का हार पहनाया और बाकायदा गांव में उसकी नुमाइश निकाली.इस दौरान डीजे भी बजाया गया, जिस पर ग्रामीण जमकर डांस करते दिखाई दिए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
भैंसे ‘शेरा’ का जन्मदिन बना गांव का सबसे बड़ा जश्न
गांव में भैंसे ‘शेरा’ का दूसरे जन्मदिन पर अनोखा उत्सव
मालिक इसरार ने शेरा को फूलों, कपड़ों और झालरों से सजाया
पूरे गांव वालों के लिए भोज मिठाइयां व डीजे की धुन पर जश्न
ग्रामीणों ने शेरा के साथ जमकर फोटो और सेल्फी ली… pic.twitter.com/PFbjZZLeLT
— News1India (@News1IndiaTweet) November 7, 2025
इस अनोखे जन्मदिन समारोह में ग्रामीणों की दावत पर लाखों का खर्चा किया गया. भैंसे के जन्मदिन का केक भी काटा गया, जिसे सैकड़ों ग्रामीणों में बांटा गया. सबसे हैरानी की बात यह है कि भैंसे के मालिक ने सैकड़ों ग्रामीणों को जन्मदिन का भोज कराया. लाखों खर्च करने वाले यह ‘दानवीर’ ग्रामीण अब पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
