बरेली में तौकीर रजा के करीबी के गोदाम पर बुलडोजर एक्शन, रिजॉर्ट सील.. पुलिस से हुई बहस, भारी फोर्स तैनात
उत्तरप्रदेश : बरेली में हुई हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन हुआ है थाना प्रेम नगर स्थित मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहसिन रजा के अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. आरआरएफ की टीम, दमकल की गाड़ियां आदि पहुंची हुई हैं. ड्रोन से निगरानी हो रही है. अपने निर्माण पर बुलडोजर एक्शन से पहले मोहसिन रजा की पुलिसवालों से तीखी बहस हुई. उन्होंने खुद को तौकीर रजा से अलग किया और कहा कि उनका मौलाना से इस मामले में कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी प्रशासन उनको परेशान कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने उनकी एक न सुनी और मौके से दूर कर दिया. तौकीर रजा और उनके करीबियों पर अब प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. तौकीर रजा और उनके खासम-खास नदीम खान की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. आज नदीम के ‘हमसफर पैलेस’ रिजॉर्ट पर बरेली विकास प्राधिकरण ने सीलिंग का नोटिस लगा दिया है. यह बेनामी संपत्ति बताई जा रही है. प्रशासन ने इसे गैरकानूनी निर्माण माना है और कई नोटिस देने के बाद एक्शन लिया है. बीते दिन तौकीर रजा की मार्केट सील की गई थी.
बरेली में बुलडोजर एक्शन शुरु, तौकीर रज़ा के करीबियों के यहां हो रही कार्रवाई.#UttarPradesh pic.twitter.com/mZKvXu4AGK
— NDTV India (@ndtvindia) September 30, 2025
