बड़ी खबर : मंडी के सरकाघाट में खाई में गिरी बस, पांच की मौत और 23 यात्री घायल..

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में वीरवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ है। सरकाघाट उपमंडल के मसेरन क्षेत्र में वीरवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक किशोर सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में तीन महिलाएं व एक किशोर और एक पुरुष बताया जा रहा है। घायलों को सिविल अस्पताल सरकाघाट से मेडिकल कालेज नेरचौक मंडी और मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है घायलों में जिला मंडी सहित हमीरपुर के लोग भी हैं।
एचआरटीसी बस सरकाघाट से जमनी जा रही थी। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे। सुबह नौ बजे मसेरन के तांगरा मोड़ के पास हादसा हो गया। कार को पास देते समय चालक ने बस सड़क से थोड़ा बाहर निकाली और डंगा बैठ गया व बस सीधे 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घायल बस चालक को नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। इसके अलावा अन्य घायल नेरचौक सहित एम्स बिलासपुर व आइजीएमसी शिमला भी रेफर किए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला मंडी के सरकाघाट में HRTC बस सड़क हादसे का शिकार, बस में 20 से ज़्यादा यात्री थे सवार। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई pic.twitter.com/ZjCDtne2uH
— thehillnews.in (@thehill_news) July 24, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मसेरन से सरकाघाट की ओर आ रही थी और जैसे ही वह एक तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस सीधी नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं।
एंबुलेंस सेवाएं भी तुरंत सक्रिय हो गईं, जिनमें 108 सेवा की कई गाड़ियां शामिल थीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट लाया गया है। प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
एसडीएम सरकाघाट और डीएसपी सरकाघाट ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। दोनों अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया व जरूरी निर्देश दिए। हादसे का कारण क्या रहा है, इसकी अधिकारी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में डंगा बैठने से हादसा होने का अंदेशा है। सरकाघाट के मसेरन में चालक कार को पास देते वक्त गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई जा गिरी। इसदौरान बताया जा रहा है कि सड़क किनारे लगा डंगा बैठ गया था, यह सब बातें प्रशासनिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी। हादसा काफी खतरनाक रहा व बस में सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से पांच की मौत हो गई है।