वोट-चोर-गद्दी छोड़’ अभियान…रायगढ़ से भिलाई तक 3 दिन पदयात्रा, सचिन पायलट होंगे शामिल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज 16 सितंबर से 3 दिन के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के जरिए रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा करेंगे। कई जिलों में मीटिंग भी लेंगे। आज 16 सितंबर को सचिन पायलट रायगढ़ से पदयात्रा और आमसभा के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. शाम चार बजे रायगढ़ पहुंचने के बाद वे आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कोरबा में शाम साढ़े सात बजे रैली और हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस का यह अभियान कितना असरदार होगा, यह जनता की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. लेकिन इतना तय है कि सचिन पायलट की एंट्री से कांग्रेस के आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर का समर्थन जरूर मिलेगा. खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के इन जिलों को चुनकर कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
17 सितंबर को पायलट सुबह 11.30 बजे रतनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 12.30 बजे तखतपुर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद 2.30 बजे मुंगेली में आमसभा और 4.30 बजे रैली करेंगे. दिन का समापन रात आठ बजे राजनांदगांव में होगा, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे. 18 सितंबर को पायलट सुबह 11 बजे राजनांदगांव में पदयात्रा और रैली में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे वे दुर्ग और भिलाई पहुंचेंगे, जहां ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान से जुड़ी पदयात्रा, हस्ताक्षर अभियान और आमसभा होगी.