CG : 3 करोड़ कैश से भरी कार मिली, सीट के नीचे था गुप्त चैंबर, बालोद होते हुई जा रहे थे महाराष्ट्र
छत्तीसगढ़ : बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है चैकिंग के दौरान एक कार से कुछ ऐसा मिला कि जिसे देखकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की आंखे फटी की फटी रह गई। कार की तलाशी के दौरान सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर से तीन करोड़ रूपये नगदी मिले। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट बाईपास का है। बाईपास के पास जिले की पुलिस ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि महाराष्ट्र पासिंग क्रेटा कार में दो व्यक्ति सवार हैं, जो संदिग्ध है।
पुलिस ने पड़कीभाट बाईपास के पास दोनों व्यक्तियों की कार को रूकवाया और उनकी तलाशी ली। इसी दौरान ड्राइवर की सीट के न नीचे एक गुप्त चैंबर मिला। चैंबर को जब खुलवाया गया तो उसके अंदर 500-500 के नोटों के बंडल मिले। इतनी बड़ी संख्या में कैश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस की टीम ने गुप्त चैंबर के अंदर से करोड़ों रूपये कैश को निकाल कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जब्त कैश करीब तीन करोड़ है। फिलहाल पुलिस की टीम ने कैश के संबंध में इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दे दी है। साथ ही दोनों संदिग्धों से नगदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आशंका जता रही हैं कि नगदी हवाला का हो सकता है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि रकम कहां से और कहां ले जाई जा रही थी।
