CG : जगदलपुर में कार-बोलेरो की टक्कर, 2 युवक जिंदा जले, कार जलकर राख

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर कार और बोलेरो की टक्कर में 2 युवक जिंदा जल गए। कल गुरुवार रात किलेपाल के पास हुए हादसे में पूरी कार जलकर राख हो गई। वहीं बोलेरो सवार 2 युवक घायल हुए हैं। मामला कोडेनार थाना क्षेत्र का है। दोनो वाहनों में सवार अन्य युवक किसी तरह से अपने आप को बचाते हुए बाहर निकले। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो और दंतेवाड़ा की ओर से आ रही कार में रात किलेपाल के पास अचानक से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में पलक झपकते ही आग लग गई। कार के पीछे सीट में सवार युवक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए कार से बाहर निकल गया, जबकि कार में ड्राइवर सीट में बैठा युवक व बगल की सीट में बैठा युवक निकल ही नही पाए। इससे दोनों जिंदा ही जल गए। बोलेरो में सवार भी युवक किसी तरह बाहर निकल गए। युवकों ने इस मामले की जानकारी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड दी। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।