वेज थाली में हड्डी मिलने का मामला..पहले दबा के किया डिनर, जब बिल आया तो काट दिया बवाल, CCTV ने खोली पोल

गोरखपुर के शास्त्री चौक पर स्थित ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट एक बार फिर सुर्खियों में है हाल ही में रेस्टोरेंट का एक नया सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक जानबूझकर अपनी वेज थाली में हड्डी डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूर्व में वेज थाली में हड्डी मिलने पर काफी बवाल मचा था. लेकिन अब पता चला है कि हड्डी तो खुद युवकों ने ही डाली थी. बीते गुरुवार की रात 12-13 लोग इस रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे. इनमें से कुछ ने वेज और कुछ ने नॉन-वेज ऑर्डर किया था. इसी दौरान एक युवक ने अपनी वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उसने दावा किया कि रेस्टोरेंट सावन के महीने में धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहा है.
यह पहली बार नहीं है जब ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट में ऐसा विवाद हुआ. इससे पहले भी इसी रेस्टोरेंट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाया गया था. उस समय भी काफी हड़कंप मचा था. रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने हंगामा शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब युवकों ने ज्यादा शोर मचाना शुरू कर दिया तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया.
गोरखपुर के रेस्टोरेंट में 13 दोस्त खाना खाने पहुंचे। बिल न भरना पड़े, इसलिए उन्होंने वेज खाने में हड्डी मिला दी। हंगामा कर दिया कि सावन महीने में वेज खाने में हड्डी खिला दी गई। CCTV से सच्चाई सामने आई। रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस ने धक्के लगवाकर हंगामा करने वालों को बाहर निकलवाया। pic.twitter.com/wABdld5CGz
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 4, 2025
संचालक ने तर्क दिया कि वेज और नॉन-वेज व्यंजन अलग-अलग बनाए जाते हैं, और केवल इन्हीं की थाली में हड्डी कैसे मिल सकती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युवक बिल ज्यादा आने के कारण पैसे नहीं देना चाहते थे, इसलिए हंगामा कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज देखे. फुटेज देखने के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लड़कों को वहां से हटा दिया. अब इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने खुद एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक नॉन-वेज प्लेट से हड्डी उठाकर अपने वेज खाने वाले दोस्त की थाली में डाल रहा है.
रविकर सिंह ने बताया कि वे कई सालों से यह व्यवसाय कर रहे हैं और किसी की भावना को ठेस पहुंचाना उनका मकसद नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि वे अब इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत देंगे ताकि झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सके.