अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे सेलेब्स, बच्चन परिवार नजर आया, शाहरुख, करीना भी कार्यक्रम में हुए शामिल
एक्टर शाहरुख खान गुरुवार को मुंबई में अपने बेटे अबराम के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान उनके साथ पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान भी मौजूद थीं। कार्यक्रम स्थल के बाहर काफी भीड़ थी। शाहरुख खान अपने परिवार को भीड़ के बीच सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाते नजर आए। वे सबसे आगे चलकर रास्ता बनाते दिखे। इस स्कूल फंक्शन में कई बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंचीं। बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या के लिए आए थे। इसके अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा कपूर भी नजर आए। क्रिकेटर रोहित शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
एनुअल फंक्शन के दौरान नीता अंबानी का अंदाज खास चर्चा में रहा। स्कूल कार्यक्रम होते हुए भी उनका लुक पूरी तरह पारंपरिक और सधा हुआ नजर आया। उन्होंने गहरे लाल रंग की शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसमें हल्का सीक्विन वर्क किया गया था। कार्यक्रम को कवर करने आए मीडिया के लोगों और पैपराजी से नीता अंबानी ने बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने पैपराजी से पूछा कि क्या खाना भिजवा दें। इस पर पैपराजी ने बताया कि नाश्ता दो बार हो चुका है। यह सुनकर नीता अंबानी हल्का मुस्कराईं। फिर किसी ने कहा कि गेट नंबर दो पर अभी नाश्ता नहीं पहुंचा है।
यह सुनते ही नीता अंबानी ने तुरंत कहा, “वहां भिजवा देते हैं।” इसके बाद पैपराजी ने कहा कि अब सब ठीक है।
