मुंगेली जिला में आज सुबह सुबह एसबीआई के एटीएम के ठीक बाहर गोली चलने से हड़कंप मचा गया। बताया जा रहा हैं कि एटीएम में पैसा डालने पहुंचे बैंक कर्मियों के साथ सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड के रायफल से अचानक गोली चल जाने से गार्ड की हथेली को बुलेट चीरती हुई दूसरे तरफ निकल गयी। उधर एटीएम के बाहर गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घायल गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मुंगेली जिला में गोली चलने की ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं।