CGMSC ने दो दवाओं के इस्तेमाल पर लगाई अस्थायी रोक, रंग बदलने-साइड इफेक्ट की शिकायत पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दो और दवाओं के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है। बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट और आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन पर रोक लगाई गई है। इन दोनों दवाओं से संबंधित रंग बदलने और साइड इफेक्ट की शिकायतें सामने आई थीं। पहला मामला कवर्धा जिले का है, जहां ड्रग वेयरहाउस में बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट (Drug Code – ND88) के बैच नंबर RT24126 और RT25018 में रंग परिवर्तन पाया गया। जांच के बाद सीजीएमएससी ने एहतियात के तौर पर इन बैचों के वितरण और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी। अब दवाओं के नमूने NABL मान्यता प्राप्त लैब में दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं।
दूसरा मामला बिलासपुर का है। यहां आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन (Drug Code – D285, Batch No. V24104) के इस्तेमाल के बाद एक मरीज में साइड इफेक्ट की शिकायत हुई। यह दवा रीजनल ड्रग वेयरहाउस से आपूर्ति की गई थी। शिकायत के बाद सीजीएमएससी ने इस बैच के उपयोग पर भी रोक लगा दी है।
इसके अलावा रायपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कचना ने मेटफॉर्मिन 500mg + ग्लिम्पिराइड 2mg सस्टेन्ड रिलीज टैबलेट के एक बैच में टैबलेट टूटने की शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत पर भी सीजीएमएससी ने दवा के वितरण और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए सभी स्टॉक वापस मंगवाने के निर्देश दिए हैं।
कॉर्पोरेशन ने कहा है कि परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
