CGPSC 2024 रिजल्ट… दुर्ग के देवेश साहू टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के, 2 लड़कियां

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट 20 नवंबर की देर रात जारी कर दिए हैं। टॉप 10 में लड़कों ने बाजी मारी है। लिस्ट में 2 लड़कियां भी शामिल हैं। पहले स्थान पर दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने जगह बनाई है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी दस्तावेज़ में इंटरव्यू में शामिल कुल 643 उम्मीदवारों की रैंकिंग, नाम, श्रेणी, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंक तथा पसंदीदा पद की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार अपना परिणाम psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल की टॉप-10 सूची पर नज़र डालें तो यह साफ है कि पुरुष अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शीर्ष दस में आठ पुरुष और दो महिला उम्मीदवारों ने स्थान बनाया है। यह पिछले वर्षों की तुलना में अलग परिणाम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले दो वर्षों में महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन अधिक मजबूत रहा था।

इस वर्ष देवेश प्रसाद साहू ने कुल 773 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके बाद स्वप्निल वर्मा 769.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तीसरा स्थान यशवंत कुमार देवांगन को 769 अंकों के साथ मिला।

चौथे स्थान पर पोलेश्वर साहू 767 अंक, पाँचवें पर पारस शर्मा 758 अंक, और छठे स्थान पर शताक्षी पाण्डेय 756.5 अंक प्राप्त करते हुए शामिल हुईं। अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा ने भी शीर्ष दस में अपनी जगह सुरक्षित की।

राज्य सेवा परीक्षा के लिए आयोग ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, जिला रोजगार अधिकारी, पुलिस सेवा और अन्य प्रशासनिक पद शामिल हैं। इस परीक्षा का प्रारंभिक चरण फरवरी में संपन्न हुआ था, जिसके बाद मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून के बीच आयोजित हुई। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 643 उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था, जिनमें से अब अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *