CG-SET का 10 महीने बाद भी नहीं आया रिजल्ट, लाखों युवा परेशान

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 को लेकर परीक्षार्थियों के सब्र का इम्तिहान लंबा होता जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी हुए 1 साल और परीक्षा हुए 10 महीने बीत चुके हैं जिसके कारण परीक्षार्थियों अब परेशान हो जा रहें है। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा यानी CG SET 2024 की परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ। परीक्षार्थियों का कहना है की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुए 1 साल और परीक्षा हुए 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। जबकि इतने दिनों के बाद व्यापमं को दिव्यांगता के प्रकार की पूछने की याद आई। वहीँ इस बिच 2 बार UGC-NET की परीक्षा भी आयोजित कर दी गई है। लेकिन CG-SET परीक्षा के परिणाम का अभी तक कोई अता पता नहीं है।

वही व्यापमं की ओर से इसे लेकर एक सूचना जारी की गई और दिव्यांग अभ्यर्थियों से उनके दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी मांगी गई है। इस देरी से 1 लाख से ज्यादा युवाओं की उम्मीदें अधर में लटक गई हैं, जो इस परीक्षा के जरिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *