रायपुर में हॉस्टल वार्डन की नौकरी लगवाने 20 लाख ठगे, मंत्रालय के चपरासी ने खुद को क्लर्क बताया

छत्तीसगढ़ : रायपुर में हॉस्टल वार्डन की नौकरी लगवाने के बहाने ठगी की गई है। मंत्रालय के संविदा चपरासी ने खुद को क्लर्क बताकर साढ़े 20 लाख रुपए वसूल कर लिए। आरोपी ने पीड़ित युवकों से कहा कि, उसके अधिकारियों तक पहुंच है नौकरी कन्फर्म हो जाएगी। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित युवकों ने अब इस पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी है। सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का ये मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। भाठागांव रायपुर निवासी जनक कुमार साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसने बताया कि 2 साल पहले अक्टूबर 2023 में उसकी मुलाकात दधीबल सिंह उर्फ डेविड तिग्गा से हुईं थी। डेविड ने उसे बताया था कि वह इंद्रावती भवन मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। उसने अपना बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने का हवाला दिया था। आरोपी ने सरकारी विभाग में आसानी से नौकरी लगवाने का भी दावा किया था।
बेरोजगार युवक उसके झांसे में आ गये। इस दौरान आदिम जाति अनुसूचित विभाग में हॉस्टल वार्डन के लिए 300 पदों में भर्ती निकली थी। डेविड ने जनक साहू से हॉस्टल वार्डन के पद पर नौकरी लगाने का दावा किया गया। इसके बदले उसने अधिकारियों को देने के लिए 11 लाख रुपए लगने की बात कही। जनक साहू ने अपने एक दोस्त संजय चौहान की भी नौकरी लगवाने की बात उससे कही। सौदा 20 लाख 50 हजार में तय हुआ। दोनों युवकों के झांसे में आने के बाद डेविड ने उनकी नौकरी कंफर्म लगने का आश्वासन दे दिया था। सरकारी नौकरी पाने के लालच में जनक और संजय ने बैंक खातों के माध्यम से डेविड के अकाउंट में लाखों रूपये भेज दिए।
इसके बाद आरोपी डेविड ने हॉस्टल वार्डन का फॉर्म भर देने की बात कहकर अपना एडमिट कार्ड वॉट्सऐप पर भेजने के लिए कहा गया। दिसंबर 2024 में छात्रावास अधीक्षक का रिजल्ट आया, तब उस चयन सूची में दोनों का का नाम नहीं था। इस संबंध में जब उन्होंने डेविड से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। दोनों युवकों को ठगी का शिकार होने पर उन्होने डेविड से पैसों की मांग करने लगे। इस बीच आरोपी ने 10 लाख का चेक भी दिया, जो फर्जी था। पीड़ित युवकों को ठगी का एहसास होने पर उन्होने पुलिस थाने में दधीबल सिंह उर्फ डेविड तिग्गा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।