छत्तीसगढ़ में अभी अगले 3 दिन और बरसेगा पानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी..

छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की संभावना बनी हुई है। यानी आने वाले कुछ दिन छत्तीसगढ़वासियों के लिए भीगे मौसम वाले रहने वाले हैं। 10 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश का असर बना रहेगा। हालांकि, उसके बाद उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश और गर्जन की गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद है। दक्षिण और मध्य हिस्सों में हल्की फुहारें जारी रह सकती हैं। राजधानी रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। दोपहर या शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अभी तीन दिन और बरसेंगे बादल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. इस दौरान जगदलपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है.

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई. डभरा, पुसौर और छाल में 5 सेमी, जबकि चांपा, पामगढ़, लोरमी, चंद्रपुर और बम्हनीडीह में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, दुर्गकोंदल, पिपरिया, बिल्हा, कशडोल, जैजैपुर, खरसिया और पिथौरा में 2 सेमी बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से होते हुए गुजर रही है. वहीं, उत्तर-पूर्वी झारखंड में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा, उत्तरी तटीय ओडिशा से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके कारण प्रदेश में बारिश हो रही है.

मौसम केंद्र रायपुर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 8 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

राजधानी रायपुर में 8 अक्टूबर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *