छत्तीसगढ़ स्थापना-दिवस: 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में बिताएंगे PM मोदी, ट्राइबल म्यूजियम-नई विधानसभा, ब्रह्मकुमारी भवन का लोकार्पण करेंगे
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (1 नवंबर) को नवा रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन 6 घंटे से अधिक समय तक रायपुर में रहेंगे। राज्य के विकास, संस्कृति और आस्था से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी कुल 6 घंटे 45 मिनट तक छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में रहेंगे और इस दौरान 6 बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
समय कार्यक्रम
सुबह 9:40 बजे एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन
10:00 – 10:35 बजे श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल में 2500 बच्चों के साथ ‘दिल की बात’
10:45 – 11:30 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन
11:45 – 12:10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
12:15 – 1:15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन
1:30 – 2:15 बजे आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन
2:30 – 4:00 बजे नवा रायपुर मेला ग्राउंड में राज्योत्सव का शुभारंभ
4:25 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान
पीएम मोदी का शेड्यूल इतना टाइट है कि लंच के लिए अलग समय तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वे एक स्थान से दूसरे स्थान जाते समय ही अल्पाहार लेंगे।
झांकियों से सजेगा नवा रायपुर– प्रधानमंत्री के सम्मान में नवा रायपुर में 6 स्थानों पर झांकियां लगाई जा रही हैं, जिनमें सरकार की प्रमुख योजनाएं प्रदर्शित होंगी। इनमें ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल मुक्ति भारत, लखपति दीदी, महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना और कृषक उन्नति योजना जैसी झांकियां शामिल हैं।
एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड तक का पूरा मार्ग इन झांकियों से सजाया जाएगा।
राज्योत्सव 5 दिन तक, समापन पर उपराष्ट्रपति होंगे मौजूद
छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाएगा।
राज्य सरकार ने कार्यक्रमों की अवधि बढ़ाकर 5 दिन (1 से 5 नवंबर) कर दी है।
समापन समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
रजत जयंती वर्ष के सुअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ आगमन, प्रदेश के लिए गौरव का क्षण। pic.twitter.com/AVpJMc6sqg
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 25, 2025
