फिरोजाबाद में कांवड़ियों पर फेंके मुर्गें के अवशेष, शरारती तत्वों की पहचान में जुटी पुलिस

उत्तरप्रदेश : कोटला चुंगी चौराहे पर रविवार रात नौ बजे किसी शरारती तत्व ने फ्लाईओवर के ऊपर से पालीथीन में मांस के टुकड़े (मुर्गें के अवशेष) फेंक दिए। आरोप है कि इन्हें जानबूझकर नीचे से गुजर रहे कांवड़ियों पर फेंका गया। हालांकि वे बच गए। मार्ग में मांस के टुकड़े बिखरे देख चौराहे पर खड़े लोग भड़क गए। विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों के लोग जुट गए और हंगामा करने लगे। एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंदगी हटवाकर मामला शांत कराया। इसके बाद कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शरारती तत्व की पहचान कर रही है।

कोटला चुंगी चौराहे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बंबा चौराहा, ककरऊ कोठी की तरफ से कावड़ लेकर गुजरते हैं। ऐसे में रात नौ बजे फ्लाईओवर से मांस के टुकड़े फेंके जाने की घटना से लोग आक्रोशित हो गए। संयोग रहा कि किसी कांवड़ यात्री पर नहीं गिरा। देखते ही देखते ही भीड़ जुट गई। घटना पर आक्रोश जताते हुए हंगामा किया।

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, वीनेश शर्मा समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जुट गए। महानगर अध्यक्ष को आरोप है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि शनिवार से सोमवार तक मीट की दुकानें बंद रखी जाएं। हंगामे की सूचना पर एसपी , सीओ अरुण कुमार चौरसिया, इंस्पेक्टर और आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गई। किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। साथ ही स्थान को जल छिड़कर पवित्र कराया गया। इसके बाद कांवड़ि़यों पर पुष्प वर्षा की गई।

एसपी सिटी ने बताया कि गंदगी को हटवाकर मार्ग की सफाई करवा दी गई है। किसी ने शरारत की है। सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *