नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. इस हादसे में तीन बच्चों सहित 18 लोग की मौत हो गई है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जांच की जा रही है. मुझे इस दुखद घटना की जानकारी है. मैं ईश्वर से उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं, जो इस हादसे में मारे गए हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले. सीएम साय ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.
