‘युक्तियुक्तकरण से बढ़ेगी शिक्षा की गुणवत्ता’, बोले सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने वाली है। इस आंदोलन का ऐलान करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, आगामी 5, 6, और 7 जून को प्रदेश में सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। जिसके बाद ब्लॉकों में BEO दफ्तर का 9, 10, 11 जून को घेराव होगा। वहीं इसके अगले चरण में कांग्रेस पहले यात्रा करेंगे, फिर DEO दफ्तर को घेरा जाएगा। सूत्रों के 3 से 5 किमी की सभी जिलों में यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता यात्रा में सम्मिलित होंगे। कांग्रेस के युक्तियुक्तकरण पर विरोध को लेकर सीएम साय का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस प्रदर्शन करें न करें यह उनका काम है। युक्तियुक्तकरण से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। यह कदम बच्चों के हित में है, कई प्रदेशों से हमारे प्रदेशों में शिक्षकों की संख्या अच्छी है। पिछली सरकार में ट्रांसफर की नीति अपनाएं वह गलत थी, प्रदेश में 300 स्कूल शिक्षक विहीन है, 5000 स्कूलों में एक शिक्षक है। कहीं 180 विद्यार्थी वहां 30 टीचर है। हमने टीचर और बच्चों को बैलेंस किया है। यह सबका विरोध कहा तक उचित है। अफवाहे फैलाई जा रही है कि स्कूल बंद किया जा रहा है। तकलीफ उन्हें हो रही है जिनको घर से दूर जाना पड़ेगा।

युक्तियुक्तकरण को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, 10463 स्कूल बंद करने के निर्णय से प्रदेश में हाहाकार मचा है। इससे शिक्षकों और स्कूल स्टॉफ का प्रमोशन भी प्रभावित होगा। इससे पूरे प्रदेश में लोगों का गुस्सा फूट रहा है। हम शिक्षा न्याय के तहत प्रदेश में बंद स्कूलों को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। पहले भी बीजेपी सरकार थी तब प्रदेश में स्कूल बंद किए गए। अब भी प्रदेश में स्कूल बंद करने की तैयारी कर सरकार रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed