CG : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने आज खुद पहुंच रहे PHQ

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अफसरों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके तुरंत बाद सीएम साय समाज कल्याण विभाग की मीटिंग लेंगे। चार बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पूरे दो घंटे पुलिस विभाग के आला अफसरों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। आमतौर पर सीएम मंत्रालय में ही सभी विभागों की समीक्षा बैठक करते हैं। बहुत कम अवसर ऐसे आता है जब सीएम सीधे पीएचक्यू पहुंचकर आला अफसरों की मीटिंग लें। सीएम विष्णुदेव साय के पीएचक्यू में गृह विभाग की समीक्षा बैठक को लेकर अहम माना जा रहा है। सीएम पूरे दो घंटे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।