जहरीले सिरप से 2 और बच्चों की मौत, अब तक 19 जानें गईं.. MP में जहरीले सिरप का मामला SC पहुंचा, न्यायिक जांच की मांग

जहरीला कफ सिरप पीने से आज मंगलवार को छिंदवाड़ा के दो और बच्चों की मौत हो गई। 3 साल के वेदांत काकुड़िया और दो साल की जायुषा यदुवंशी ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कुल मृत बच्चों का आंकड़ा अब 19 पहुंच गया है। ताजा मामला तामिया ब्लॉक के भरियाढना का है। यहां की रहने वाली ढाई साल की मासूम धानी डेहरिया की मौत हो गई। उसका भी नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।धानी डेहरिया को गंभीर हालत में 26 सितंबर को नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी। लगातार इलाज के बावजूद शनिवार देर रात उसने अंतिम सांस ली। धानी तामिया ब्लॉक के भरियाढना (जूनापानी) गांव की रहने वाली थी। उसके पिता नवीन डेहरिया ने बताया कि नागपुर रेफर करने से पहले बच्ची को सर्दी-खांसी हुई थी। इस पर उन्होंने परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी को दिखाया था। डॉक्टर ने उसे कोल्ड्रिफ सिरप दिया था। सिरप के सेवन के बाद बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

जिला प्रशासन ने निजी चिकित्सकों पर भी निगरानी बढ़ा दी है। जिन डॉक्टरों ने ये सिरप दिए थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, नागपुर में भर्ती 7 बच्चों की हालत ने और चिंता बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने इन बच्चों के इलाज का खर्च उठाने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *