इंडोनेशिया में फ़्री स्कूल लंच लेने के बाद 1,000 से अधिक बच्चे बीमार..

इंडोनेशिया में इस हफ़्ते फ़्री स्कूल लंच लेने के बाद 1,000 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. राष्ट्रपति प्राबोबो सुबियांतो के अरबों डॉलर के पोषण युक्त भोजन प्रोग्राम में इससे पहले भी कई बार फ़ूड प्वाइज़निंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बताया कि बीते सोमवार और बुधवार के बीच क़रीब 1,171 बच्चे बीमार हुए.
पिछले हफ़्ते पश्चिम जावा और सेंट्रल सुलावेसी प्रांतों में 800 बच्चे बीमार पड़े थे. इसके बाद से इस प्रोग्राम को बंद करने की मांग तेज़ हो गई है अधिकारियों ने इसे बंद करने से इनकार किया है. बीमार पड़े बच्चों ने पेट में दर्द, चक्कर, उल्टी आने और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी, जोकि फ़ूड प्वाइज़निंग से अलग लक्षण हैं.
बच्चों को इस सप्ताह, सोया सॉस चिकन, फ़्राईड टोफ़ू, सब्जियां और फल दिए गए थे. पिछली घटनाओं में सॉस के एक्सपायर होने की बात सामने आई थी.