प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस से 15 बच्चों को बचाया.. मानव तस्करी का खुलासा, लुधियाना ले जा रहा था

प्रयागराज जंक्शन पर कल मंगलवार को जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीमांचल एक्सप्रेस से 15 बच्चों को मुक्त कराया। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली इस ट्रेन में मानव तस्करी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि बच्चों को मदरसे में पढ़ाई के नाम पर काम कराने के लिए लुधियाना ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद आस्था महिला एवं बाल विकास संस्थान ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई। संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि बिहार से उन्हें जानकारी मिली थी कि सीमांचल एक्सप्रेस से बच्चों को लुधियाना भेजा जा रहा है। मिर्जापुर में चेकिंग कराई गई, लेकिन ट्रेन मात्र दो मिनट रुकने के कारण बच्चों को नहीं बचाया जा सका। इसके बाद जैसे ही ट्रेन प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ी, यहां के अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें महिला पुलिस बल के साथ सक्रिय हो गईं। जांच के दौरान स्लीपर कोच से 4 और जनरल कोच से 11 बच्चे बरामद किए गए। सभी बच्चों की उम्र 10 से 17 साल बताई जा रही है। इस दौरान एक महिला और उसके साथी ने दावा किया कि उनका बच्चा भी पकड़ लिया गया है। हालांकि, पकड़े गए बच्चों के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। सभी बच्चों का कहना था कि उन्हें ठेकेदार पढ़ाई के लिए ले जा रहा है। लेकिन जीआरपी को आशंका है कि उन्हें काम पर लगाने के लिए ले जाया जा रहा था।
इस पूरे ऑपरेशन में बच्चों को ले जा रहा ठेकेदार मौके से फरार हो गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच चल रही है। विधिक कार्रवाई कर दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।