चीन: बीजिंग में भारी बारिश से तबाही, 30 लोगों की मौत

चीन में भारी बारिश से आई बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि अकेले राजधानी बीजिंग में भारी बारिश से 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 हजार से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजना पड़ा है. पूरे उत्तरी चीन के कई हिस्सों में ही मूसलाधार बारिश हुई, जिससे घातक भूस्खलन हुआ है चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा कि मौसम अधिकारियों ने राजधानी बीजिंग, पड़ोसी प्रांत हेबेई और तियानजिन के साथ-साथ उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी चीन के दस अन्य प्रांतों के लिए अपनी दूसरी सबसे बड़ी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि शहर के केंद्र के पूर्वोत्तर उपनगरीय जिले मियुन में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है. शहर के उत्तर में हुआइरो जिला और दक्षिण-पश्चिम में फैंगशान भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बीजिंग डेली ने कहा कि दर्जनों सड़कें बंद कर दी गई हैं और 130 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है. आउटलेट में जनता से कहा गया है, “कृपया मौसम के पूर्वानुमानों और चेतावनियों पर ध्यान दें और जब तक आवश्यक न हो, जोखिम वाले क्षेत्रों में न जाएं.”
मियुन में सोमवार को, लियू नाम के एक निवासी ने कहा कि उसने सोमवार सुबह अपने अपार्टमेंट ब्लॉक के बाहर बाढ़ के पानी में गाड़ियों को बहते देखा.