बिहार : मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, तलवार से हंमला कर युवक की हत्या

बिहार के पूर्वी चंपारण के मेंहसी प्रखंड के कोठिया बाजार के पास दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है। यह घटना रविवार देर शाम मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपसी विवाद के चलते हुई, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक, गांव के ही दो समुदायों के बीच पहले से आपसी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि मोहर्रम के दिन जुलूस निकालने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने कथित तौर पर तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय यादव की गर्दन पर तलवार लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है। गांव के एक निवासी विपिन बैठा ने पहले ही थाने में इस संभावित विवाद को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही पर अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर पहले से विवाद की जानकारी थी, तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। SDPO खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना के बाद कोठिया गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है और इंटरनेट सेवा पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।