MP : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने CM मोहन यादव ने किया निःशुल्क हेलमेट वितरण, बोले- जिम्मेदार बनें

मध्यप्रदेश : सड़क हादसों को रोकने और नागरिकों को हेलमेट के महत्व से जागरूक करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल स्थित अटल पथ पर आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क हेलमेट वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया एवं दो पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं से जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की और कहा कि ‘हेलमेट सिर्फ नियम नहीं, जीवन रक्षा का कवच है।’ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नागरिकों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए और दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जीवन रक्षा के लिए हेलमेट के महत्व को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में नवरात्रि पर्व का उल्लेख करते हुए कहा, “नवरात्रि के पावन पर्व पर शक्ति का सृजन जरूरी है। शक्ति का सदुपयोग तभी संभव है जब हम सुरक्षित रहें। राइड जरूरी है, लेकिन राइड में हादसे का शिकार ना हो जाएं, इसके लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं और हमेशा हेलमेट पहनकर ही सफर करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। हमारे युवा देश की शक्ति हैं। लेकिन यह शक्ति तभी सार्थक होगी जब हम जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने दोहराया कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और हेलमेट पहनना जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राहवीर योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। अटल पथ पर निकाली गई दोपहिया वाहन रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *