यूपी विधानसभा में ‘यूपी में का बा’ का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘यूपी में बाबा बा’. इस दौरान सदन में सत्ता पक्ष के लोगों ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया. इससे पहले सीएम समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रयागराज हत्याकांड को लेकर माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही.
बता दें कि यूपी चुनाव के वक्त सिंगर नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी का बा’ गाना काफी चर्चा में था. हाल ही में उन्होंने ‘यूपी में का बा सीजन-2’ गाना रिलीज किया है. इसमें नेहा राठौर ने ‘कानपुर अग्निकांड’ पर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब मांगा है.
माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे… pic.twitter.com/GgrXXRa5li
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 25, 2023
इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज सदन में बोल रहे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने ‘यूपी में का बा’ को लेकर कहा- अरे, बाबा बा न…’ फिर सीएम ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा- उससे ही तो परेशान हैं ये.
समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे योगी
विधानसभा में शनिवार को सीएम योगी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि अतीक अहमद जैसे माफिया को सपा ने सांसद और विधायक बनाया, जिस पर उमेश पाल की हत्या करने का आरोप है.
वहीं, प्रयागराज कांड के सवाल पर सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है. सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया. वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है. इस दौरान सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद सदन की कार्यवाही फिर से चलने लगी.