CM योगी का बड़ा बयान – अब भारत में जिन्ना पैदा ना हो..नहीं तो उसे दफन करना होगा, सभी स्कूलों में अब वंदे मातरम गीत का गायन
गोरखपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में एकता यात्रा को हरी झंडी दिखने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दिया. उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रखना होगा कि भारत में अब फिर कोई जिन्ना पैदा ना होने पाए. अगर कोई जिन्ना पैदा होता है तो उसे दफन करना होगा. हमें सावधान रहना होगा कि देश में दुबारा विभाजन की स्थिति ना बने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि आज हमें भाषा और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है. लेकिन राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में अब वंदे मातरम गीत का गायन अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस वंदे मातरम गीत ने अंग्रेजों की चूलें हिला दी थीं, उसी का विरोध जिन्ना ने किया था. अगर कांग्रेस ने जिन्ना का विरोध किया होता तो देश का बंटवारा ना होता. उन्होंने कहा कि अब भारत में दूसरे जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे. अगर जिन्ना पैदा हुआ तो उसे दफन कर देंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सरदार पटेल को नमन किया और कहा कि दुनिया ऊंची प्रतिमा उन्हीं की है. सरदार पटेल देश की सभी रियासतों को एक किया मगर कांग्रेस ने उन्हें वो सम्मान नहीं दिया.
बीजेपी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की शुरुआत की है. इसके तहत पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में 8 किमी की पदयात्रा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे. गोरखपुर में इस एकता पदयात्रा की अगुआई मुख्यमंत्रो योगी आदित्यनाथ ने की.
