कोच गंभीर भारत की जीत के बाद इमोशनल नजर आए, बोर्ड ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया..

भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को जैसे ही क्लीन बोल्ड किया ड्रेसिंग रूम से लेकर स्टेडियम तक सभी झूम उठे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो जमकर जश्न मनाते और इमोशनल दिख रहे हैं। गंभीर खुशी से झूम उठे और फिर हर सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें गले लगा लिया। खुशी से झूम उठे गंभीर इंग्लैंड को अंत में 17 रन बनाने थे और सिर्फ 1 विकेट बचा था। वीडियो में साफ दिख रहा भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर हर शख्स अपनी कुर्सी छोड़कर खड़ा हो चुका था। ऐसे में जैसे ही मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लिया पूरा ड्रेसिंग रूम जश्न मनाने लगा। गौतम गंभीर चिल्लाने लगे। पूरे सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें घेर लिया। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने उन्हें गोदी में उठा लिया। इस दौरान वे इमोशनल नजर आए।
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻!
Raw Emotions straight after #TeamIndia‘s special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
ओवल टेस्ट मैच में मिली यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम की तारीफ की है। गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे। लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। शाबाश लड़कों।’
भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को करीबी जीत दिला दी।