तमिलनाडु: मालगाड़ी में आग लगने से 18 डिब्बे जलकर खाक

रविवार को उत्तरी तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में आग लग गई, जिससे 18 डिब्बे जलकर खाक हो गए। इस घटना ने चेन्नई-अरक्कोनम रेल मार्ग को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। दक्षिणी रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी चेन्नई हार्बर से वालाजाबाद की ओर जा रही थी। तिरुवल्लूर स्टेशन पार करते समय लगभग सुबह साढ़े पांच बजे, ट्रेन के तीसरे डिब्बे में अचानक आग लग गई। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और स्टेशन मास्टर ने ओवरहेड बिजली सप्लाई बंद कर दी। बावजूद इसके, जब तक ट्रेन को पूरी तरह रोका गया, तब तक आग 19वें डिब्बे तक फैल चुकी थी। आग लगते ही घना धुआं आसमान में फैल गया, जिसे दूर-दूर से देखा गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। राहत कार्य में रेलवे, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां जुटी हुई हैं।
रेल सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम ने 170 से अधिक विशेष बसें चलाईं ताकि यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा मिल सके। रेलवे ने बताया कि इस हादसे की वजह से 11 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 8 एक्सप्रेस ट्रेनें अस्थायी रूप से रोकी गईं। 5 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ईएमयू लोकल ट्रेनों का संचालन भी फिलहाल रोका गया है।
मालगाड़ी डीजल से भरी हुई थी, और यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन तिरुवल्लूर पार कर रही थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी के मुताबिक, जांच जारी है। राज्य के अल्पसंख्यक एवं प्रवासी तमिल कल्याण मंत्री एस. एम. नासर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की समीक्षा की। आसपास के लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
रेलवे के अनुसार, कुल 30 डिब्बों और इंजन को सुरक्षित रूप से अलग कर लिया गया है। इन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, 18 डिब्बे पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।