धनबाद में बंद पड़ी कोयले की खदान धंसी… चोरी-छिपे हो रहा था अवैध खनन

राष्ट्रीय

धनबाद के कुछ बंद पड़े कोयले की खदान में चोरी-छिपे अवैध खनन का काम चलता रहता है ऐसी ही एक बंद खदान में अवैध खनन से भू-धंसान का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि निरसा स्थित ईसीएल मुगमा एरिया में अवैध खनन के दौरान भू-धंसान की घटना हुई है. इससे काफी बड़े क्षेत्र में जमीन पर दरार पड़ गई है. वहीं इस धंसान में कई लोगों के दबे होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि, प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं की है सूचना के अनुसार कापासरा के बंद पड़े कोयले की खदान में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन का काम चल रहा था. इसी क्रम में अवैध खनन धंस गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान मौके से कई लोग भागने में सफल रहे, लेकिन कुछ लोग इस धंसान की चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि दर्जन भर लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं